अन्तर्राष्ट्रीय
रक्षा क्षेत्र में भारत से चार गुना ज्यादा खर्च करेगा चीन
चीन अपने रक्षी बजट में इस साल 7.6 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। यह वृद्धि पिछले 6 साल में सबसे कम है। 7.6 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर चीन इस साल 146.67 बिलियन डॉलर यानि 9,82,526 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगा।गत वर्ष चीन ने रक्षा बजट में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि की थी और उसका खर्च 135.95 बिलियन डॉलर था। चीन के संसद के प्रवक्ता ने शुक्रवीर को यह जानकारी दी। आप को बता दें कि पिछले साल चीन ने अपने रक्षा बजट में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि की थी और उसका खर्च 135.95 बिलियन डॉलर था।
चीन का वार्षिक रक्षा बजट भारत के वार्षिक रक्षा बजट से चार गुना है। पर यह बजट अमेरिका के रक्षा बजट का एक चौथाई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 29 फरवरी को रक्षा क्षेत्र के लिए 36.5 बिलियन डॉलर यानी 2,44,509 करोड़ रुपए से अधिक राशि के आवंटन की घोषणा की थी।