नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच ऊर्जा कारोबार लंबी अवधि की आपूर्ति व्यवस्था और भारत में पेट्रोकेमिकल परियोजना स्थापित करने के जरिए रणनीतिक साझेदारी में बदल सकता है। कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जाबेर अल-मुबारक अल-हमद अल-शाह के सम्मान में आयोजित भोज में दिए गए अपने भाषण में मनमोहन सिंह ने कहा कि सुरक्षा सहयोग ने द्विपक्षीय संबंधों को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा ‘इससे चरमपंथ और आतंकवाद से मुकाबले के लिए हमारे सहयोग की अनिवार्यता की हमारी साझा दृष्टि झलकती है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने ऊर्जा कारोबार को रणनीतिक साझेदारी में बदलने की संभावना पर चर्चा की है। उन्होंने कहा ‘ऐसा दोनों पक्षों के लिए लाभकारी लंबी अवधि की आपूर्ति व्यवस्था और भारत में उद्र्धवप्रवाह और अनुप्रवाह पेट्रोलियम एवं पेट्रोकेमिकल परियोजनाएं स्थापित कर किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि भारत अपने यहां ढांचागत क्षेत्र में कुवैत के निवेश में वृद्धि चाहेगा और भारत से कुवैत के लिए निर्यात की बड़ी संभावनाएं हैं।