फीचर्डराष्ट्रीय

रनवे से फिसल कर झाडिय़ों में घुसा प्लेन, बाल-बाल बचे 49 यात्री!

2015_12image_11_55_550898692spicejet1-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
जबलपुर: मुंबई से जबलपुर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-2458 के डुमना एयरपोर्ट पर लैंड होते ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक, विमान अपने तय समय शाम 7:25 बजे लैंडिंग पोजिशन में आ गया था। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट का अगला पहिया रनवे पर टच हुआ ही था कि झाडिय़ों से एक वाइल्ड बोर ठीक विमान के सामने आ गया और सीधे टकरा गया। रनवे पर जानवर को देखकर पायलट ने विमान को पूरी तरह नियंत्रित रखने की कोशिश की, लेकिन प्लेन रनवे से फिसल कर झाडिय़ों में जा घुसा। हालांकि, प्लेन में सवार 49 यात्री सुरक्षित हैं। पायलट ने तत्काल ही विमान का रुख एक ओर मोड़ दिया। विमान में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। प्लेन रुकते ही सभी पैसेंजर अपने सामान छोड़कर भागने लगे। यात्रियों का कहना है कि शक्र है भगवान ने बचा लिया।

Related Articles

Back to top button