दस्तक टाइम्स/एजेंसी: छत्तीसगढ-रायपुर। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ की तर्ज पर शुरू किए गए ‘रमन के गोठ’ की तीसरी कड़ी में आज सीएम डॉ रमन सिंह रेडियो पर प्रदेश की जनता से मुखातिब हुए। ‘गोठ’ में सीएम ने सूखा प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, वहीं पहली से आठवीं तक बच्चों को फेल न किए जाने की वकालत भी की।
रमन के गोठ की प्रमुख बातें
सीएम ने छत्तीसगढ़ी में शुरू किया संबोधन। चिट्ठियों के जवाब हिन्दी में दिए।
राजनांदगांव जिले से एक श्रोता ने कार्यक्रम को गोंडी भाषा में भी प्रसारित किए जाने का अनुरोध किया। सीएम ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।
एक अन्य श्रोता ने एक महीने के बजाय प्रत्येक 15 दिनों में कार्यक्रम प्रसारण की मांग की, जिस पर सीएम कहा कि वे विचार करेंगे।
सीएम ने कहा, “बच्चों को पहली से आठवीं क्लास तक फेल न करने का फैसला उनके अंदर फेल होने के डर को खत्म करने के लिए है, इसलिए जारी रहना चाहिए।”
सीएम ने स्वीकार किया कि बच्चों की पढ़ाई के सतत और समग्र मूल्यांकन में वे फेल रहे।
दीवाली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, कार्तिक पूर्णिमा और नानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।
पिछले महीने राजकट्टी मिडिल स्कूल के बच्चों की हादसे में मौत पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि ट्रैक्टर पर बच्चों को ले जाने जैसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सीएम ने कहा कि धान की खरीदी की चौकस व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक धान की खरीदी होगी।
सूखे से राहत के लिए केंद्र से 4 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की गई है।
नांदगांव से गोंडी में कार्यक्रम की मांग …. धमतरी से तारीफ…. डॉ पीसीलाल यादव (नांदगाव)…. धमतरी दुर्गेश… बिलासपुर शंकर उरेती… अंबागढ़ चौकी..
छत्तीसगढ़ी में शुरू की बातचीत…. १५ दिन में प्रसारित करने और गोंडी पर विचार करूंगा… जांच कर आवश्यक कार्रवाई कलेक्टर को भेज रहा हूं…
आरटीई के तहत अधिनियम तक कोई भी परीक्षा आठ तक नहीं होगी…. अनुत्तीरण होने का भय समाप्त हो, पढ़ाई न छोड़ दें… सतत समग्र मूल्यांकन में असफल रहे… इसलिए
दीवाली के साल भर ले सबसे बड़े तिहार… गोवर्धन पूजा… गोबर… गोबर के टीका ल … भाई दूज बहिनी भाई के तिहार…. कार्तिक पूर्णिमा, नानक.. जन्मदिन… ह़दय विदारक घटना हुई… ७३ बालक….एक्सीडेंट पर शोक…. रजकट्टी मिडिल स्कूल…श्रद्धांजलि…
महत्वपूर्ण पत्र किसानों के धान की बिक्री की क्याव व्स्था…. चौकस व्यवस्था… एक सितंबर से १५ अक्टूब तक पंचीकरण… १६ नवंबर १५ से १४१९ रु ३१ जनवरी तक… सूखा प्रभावित सूखे को गंभीरता से लिया है।… सभी चिंतित थे… केंद्र का अध्ययन दल… ४ हजार करोड़ का राहत पैकेज की मांग…२२ लाख किसानों को एक क्विंटल धान नि:शुल्क दिया जाएगा… ३०००० की नि:सुल्क बिजली… १३ दिसंबर को मिलूंगा….
छत्तीसगढ़ी में शुरू की बातचीत…. १५ दिन में प्रसारित करने और गोंडी पर विचार करूंगा… जांच कर आवश्यक कार्रवाई कलेक्टर को भेज रहा हूं…
आरटीई के तहत अधिनियम तक कोई भी परीक्षा आठ तक नहीं होगी…. अनुत्तीरण होने का भय समाप्त हो, पढ़ाई न छोड़ दें… सतत समग्र मूल्यांकन में असफल रहे… इसलिए
दीवाली के साल भर ले सबसे बड़े तिहार… गोवर्धन पूजा… गोबर… गोबर के टीका ल … भाई दूज बहिनी भाई के तिहार…. कार्तिक पूर्णिमा, नानक.. जन्मदिन… ह़दय विदारक घटना हुई… ७३ बालक….एक्सीडेंट पर शोक…. रजकट्टी मिडिल स्कूल…श्रद्धांजलि…
महत्वपूर्ण पत्र किसानों के धान की बिक्री की क्याव व्स्था…. चौकस व्यवस्था… एक सितंबर से १५ अक्टूब तक पंचीकरण… १६ नवंबर १५ से १४१९ रु ३१ जनवरी तक… सूखा प्रभावित सूखे को गंभीरता से लिया है।… सभी चिंतित थे… केंद्र का अध्ययन दल… ४ हजार करोड़ का राहत पैकेज की मांग…२२ लाख किसानों को एक क्विंटल धान नि:शुल्क दिया जाएगा… ३०००० की नि:सुल्क बिजली… १३ दिसंबर को मिलूंगा….