ज्ञान भंडार
रांची में पानी की भारी किल्लत, बूंद बूंद को तरस रहे लोग
एजेन्सी/ रांची: झारखंड की राजधानी रांची में लोगों को पानी की भारी क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो रहे हैं। पानी का टैंकर देखते ही लोग दौड़ पड़ते हैं। पानी के लिए घंटों लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं।
इस साल कम बारिश की वजह से रांची के अधिकांश तलाब या तो सूख चुके हैं या सूखने की कगार पर हैं। हटिया डैम में भी पानी का स्तर काफ़ी नीचे चला गया है जिसकी वजह से हर दिन 55 मिलियन गैलन पानी की जगह सिर्फ़ 25 मिलियन गैलन पानी सप्लाई हो रहा है। यह पानी हफ़्ते में सिर्फ़ तीन दिन सप्लाई होता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी इसे आपदा घोषित कर दिया है।