दिल्ली

राजधानी में लगातार तीन धमाके, 19 की मौत

img_20161109084300

नई दिल्ली: आतंकियों ने किया लगातार तीन धमाके, 19 की मौत हो गई है। इराक में ISIS के खिलाफ चल रही जंग के बीच ये हमला काफी डरावना है।

इराक़ की अलग़द प्रेस न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, बग़दाद के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को बग़दाद के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र मदाएन के एक बाज़ार के निकट धमाका हुआ।
उत्तरी बग़दाद में सोमवार को होने वाले धमाके में भी कई लोग हताहत व घायल हुए थे। इसी मध्य करबला प्रांत के पुलिस प्रमुख अला ग़ानेमी ने कहा कि मंगलवार को इस प्रांत की एक चेक पोस्ट पर 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया जिनमें दो आतंकी भी शामिल थे जो करबला में प्रविष्ट होने का प्रयास कर रहे थे।
Image result for blast in pakistan
 

Related Articles

Back to top button