राजनाथ सिंह और विधयक नीरज बोरा करेंगे मतदान
-
दिव्यांग वोटरों को बूथ तक निशुल्क पहुंचायेंगे ई रिक्शा
लखनऊ : राजनाथ सिंह गोमतीनगर के स्कालर होम मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री अपने परिवार के साथ सुबह सात बजे अपने आवास से निकलेंगे और गोमतीनगर विपुलखण्ड-3 स्थिति मतदान केन्द्र पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना मतदान करेंगे। उसके अलावा उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा प्रात: 9:30 बजे गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कालेज ऐशबाग व पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के सहयोगी रहे शिव कुमार प्रात: आठ बजे लखनऊ मान्टेसरी स्कूल कांशीराम प्रेरणा स्थल के निकट योजना भवन पर मतदान करेंगे। इसके अलावा महानगर अध्यक्ष इस्लामिया कालेज लालबाग, मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी प्राइमरी विद्यालय सोंधी चैक, मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ मान्टेसरी इंटर कालेज कांशीराम प्रेरणा स्थल के निकट योजना भवन, राज्यमंत्री स्वाति सिंह सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर के-1 आशियाना, महापौर संयुक्ता भाटिया राजकीय महिला विद्यालय सिंगारनगर, विधायक सुरेश श्रीवास्तव योगानन्द बालिका विद्यालय टिकैतराय तालाब, विधायक डा. नीरज बोरा शोआ फातिमा स्कूल फैजुल्लागंज मतदान केन्द्र पर अपना मतदान करेंगे। वहीं आॅटो, टेम्पो व ई रिक्शा सोमवार को लखनऊ में होने वाले मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर प्रतिबंधित मार्गों पर भी संचालित हो सकेंगे। दरअसल, दिव्यांग वोटरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ तक लाने व पहुंचाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आॅटो टेम्पो व ई रिक्शा को छूट दी है। बता दें कि ऐसा पहली बार किसी लोकसभा चुनाव में होने जा रहा है जब दिव्यांग वोटरों को घर से बूथ तक लाने व छोड़ने के लिए उपरोक्त वाहनों की सुविधा प्रदान की जायेगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आरटीओ लखनऊ ने 200 आॅटो, 400 टेम्पो व 200 ई रिक्शा की व्यवस्था की है। इसके तहत दिव्यांग वोटरों को वोट दिलाने का जिम्मा हर मतदान बूथ पर तैनात किए गए मतदान सहायक मित्र को दिया गया है। जानकारी के तहत प्रत्येक बूथ पर तैनात मतदान सहायक मित्र के पास दिव्यांग वोटरों की लिस्ट होगी जिसमें दिव्यांगजन के नाम, पता और मोबाइल नंबर होंगे। इसके अलावा उनके आसपास के ही क्षेत्रों में आॅटो-टेम्पो या ई रिक्शा चालक अथवा मालिक का मोबाइल नंबर होगा। बताया गया कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में इस समय करीब 30-32 हजार दिव्यांग वोटरों की संख्या है।