जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को शनिवार को यहां की एक अदालत ने तीन दिनों के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। एक दिन पहले उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। यह जानकारी एक वकील ने दी। राज्य के पूर्व डेयरी एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री नागर पर एक महिला ने दुष्कर्म व मारपीट का मामला दर्ज कराया था। नागर के वकील अमर सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी ने उन्हें शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश किया। वकील ने बताया ‘‘अपनी अर्जी में सीबीआई ने अदालत से पूछताछ के लिए नागर की तीन दिनों की हिरासत की मांग की।’’ अदालत ने सीबीआई की अर्जी स्वीकार करते हुए जांच एजेंसी को नागर को दवाएं और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। पुलिस में 17 सितंबर को एफआईआर दर्ज होने के दो दिनों बाद नागर (53) ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। शुक्रवार को उन्हें सीबीआई ने सरकारी अतिथिशाला में पूछताछ के लिए तलब किया था। सात घंटों की पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के उन्होंने संतोषप्रद उत्तर नहीं दिए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि नागर ने नौकरी देने का झांसा देकर 11 सितंबर को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था और वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। नागर जयपुर जिले के दुदु विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।