राजस्थान बोर्ड दसवीं का कल आएगा परीक्षा परिणाम
शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी बोर्ड सभागार में परिणाम जारी करेंगे। दसवीं की परीक्षा में पूरे राज्य में 10 लाख 81 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी बोर्ड सभागार में परिणाम जारी करेंगे।
दसवीं की परीक्षा में पूरे राज्य में 10 लाख 81 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इस बार अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं में सुरक्षा की दृष्टि से बार-कोडिंग की नई व्यवस्था लागू करने की वजह से परिणाम में कुछ दिनों की देरी हो गई।
पिछले वर्ष दसवीं का परिणाम 10 जून को घोषित किया गया था, इस वर्ष शिक्षा बोर्ड 15 जून तक जारी करने की मशक्कत में जुटा हुआ था। बार-कोडिंग की तकनीकी समस्या और कुछ विद्यालयों द्वारा सत्रांक समय पर नही भेजने की वजह से परिणाम में विलम्ब होता चला गया। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परिणाम तैयार हो चुका है।