जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला किया है. राज्य सरकार के बयान के मुताबिक, सभी धार्मिक स्थलों को सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही पार्क सुबह पांच बजे से सुबह आठ बजे तक खुलेंगे. साथ ही सरकार ने कहा कि 25 या अधिक कर्मचारियों वाले ऑफिस को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी.
वैसे दफ्तर जिनके कम से कम 60 फीसदी कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, उन्हें 100 फीसदी की क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी. इसके अलावा क्लबों में बाहरी खेल गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी जबकि टीकाकरण वाले लोगों के लिए इनडोर खेल गतिविधियों की अनुमति होगी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 141 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में इसी अवधि में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा विभाग के शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आये हैं.
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान प्रदेश में संक्रमण से पांच और रोगियों की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8910 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 170 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब राज्य में 1839 संक्रमित उपचाराधीन हैं.