एजेंसी/ राजस्थान के सीकर में शादी समारोह के रिसेप्शन में खाना खाकर 250 से ज्यादा लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई। खाना खाते ही लोगों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी।
मामला राजस्थान के सीकर जिले के मकसूदपुरा क्षेत्र का है। बताया जाता है कि यहां गुरुवार रात को एक शादी का रिसेप्शन था। जिसमें काफी संख्या में लोग आए हुए थे।
यहां खाना खाते ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी और पेट में दर्द के बाद 250 के करीब लोगों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरी ओर एक साथ इतनी संख्या में बीमार लोगों के अस्पताल पहुंचने के कारण वहां भी अफरातफरी मच गई। बीमार लोगों के लिए अस्पताल में जगह कम पड़ गई। जिसे जहां जगह मिली वहीं लिटाकर इजाज शुरू कर दिया गया।
अस्पताल में जगह कम पड़ने के बाद लोगों को बाहर ही इलाज दिया गया। आलम ये रहा कि पेड़ पर ग्लूकोज की बोतलें लटकाकर लोगों को ड्रिप दी गई।
हालांकि सुबह काफी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी काफी लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।