राष्ट्रीय

राजस्‍थान में अनोखी हड़ताल, विरोध में लगातार 72 घंटे करेंगे काम

96362-indiagrowthजयपुर. राजस्थान राजस्‍थान में मंगलवार से तीन हजार लैब टेक्निशियनों ने अनोखा आंदोलन शुरू किया है.

नहीं रुकेगा काम

आंदोलन में काम प्रभावित नहीं होगा. अपितु काम लगातार होगा. ग्रेड पे की मांग को लेकर राजस्थान लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार सुबह नौ बजे से 72 घंटों का आदोलन शुरू किया है. जिसके तहत सभी लैब टेक्निशियन लगातार 72 घंटों तक काम करेंगे. इस दौरान ना तो घर जाएंगे बल्कि बोरिया बिस्तर भी कार्यस्थल पर ही होगा.

वेतन विसंगतियों पर विरोध

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रेड पे की विसंगतियां लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा. ऐसे में सरकार और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह तरीका अपनाया गया है.

13 दिसम्‍बर को भी विरोध

राजस्थान लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के प्रदेशाध्‍यक्ष जितेन्द्र सिंह का कहना है कि राजस्‍थान सरकार और प्रतिनिधियों के सामने कई बार विरोध दर्ज करवा चुके है. हमारी जायज मांगों की सुनवाई सरकार नहीं कर रही है. जबकि अन्‍य विभागों के कर्मचारियों की ग्रेड पे में बदलाव कर रही है. इनका कहना है कि विरोध के जरिए हम दर्शाना चाहते है कि हमारी पूरी टीम में काम के प्रति ललक और सर्मपण भाव है. सरकार इसे समझे और हमारी ग्रेड पे में बदलाव करे.

Related Articles

Back to top button