उत्तर प्रदेश
राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
लखनऊ। मीरजापुर आरटीओ चुन्नी लाल को अपने जनसंपर्क कार्यालय में बुलाकर मारपीट के आरोपी बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया समेत तीन लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश भारद्वाज ने गुरुवार को फैसला सुनाया था।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने आरटीओ चुन्नीलाल के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कई दिनों तक बवाल के बाद भी राज्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।