‘द जेसी शो’ में देखिए, ईटीवी न्यूज नेटवर्क हेड जगदीश चंद्र ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के साथ खास मुलाकात. यूपी में पीसीसी चीफ बनने के बाद राज बब्बर का यह पहला इंटरव्यू है. राज बब्बर का कहना है कि यूपी चुनाव में उन्हें किसी दूसरी पार्टी के साथ की जरुरत नहीं है, क्योंकि कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ है. उन्होंने कहा कि जनता के साथ कांग्रेस का ये गठबंधन जरूर होगा और मजबूती के साथ होगा. कन्विक्शन और कनेक्ट से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. बता दें कि राज बब्बर एक्टिंग की दुनिया से राजनीति के क्षेत्र में आए हैं. बब्बर का कहना है कि असली चमत्कार तो यूपी की जनता ही करती है और हमारे लिए भी करेगी, क्योंकि कांग्रेस की नीयत साफ है. राज बब्बर ने बताया कि कॉलेज के दिनों से ही उनकी आस्था समाजवाद में थी. उन्होंने बताया कि प्रिंयका गांधी यूपी में चुनाव प्रचार जरूर करेंगी, लेकिन कितनी जहगों पर करेंगी और कितनी सीटों पर करेंगी. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. प्रियंका हमेशा पार्टी के साथ खड़ी रही हैं और जरुरत पड़ने पर वे कहीं भी प्रचार करेंगी. ये उनके खून में है. गांधी परिवार का जीवन देश की खुशहाली के लिए समर्पित है.