बता दें, कुछ दिन पहले भी मिलान एयरपोर्ट पर दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया था। जब शादी की खबरों पर मलाइका से पूछा गया तो वह भड़क गईं। मलाइका ने कहा- ‘मैंने कभी पर्सनल सवालों का जवाब नहीं दिया है, इसलिए नहीं कि मुझे शर्म आती है या फिर मैं जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे सवालों का जवाब दूं क्योंकि मुझे पर्सनल लाइफ पर बात करना असहज लगता है। मुझे इस बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं बस अपनी जिंदगी को इन्जॉय कर रही हूं। यह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।’