स्वास्थ्य
रात में काम करना पड़ सकता हैं आपके दिल को महंगा
यदि आप एक महिला हैं और रात में काम करती हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि रात में काम करने वाली महिलाओं को दिल का रोग होने का चांस अधिक रहता हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि अभी अभी हुए एक ताजा शोध में कहा गया हैं.
शोधकर्ताओं ने रोटेटिंग नाइट शिफ्ट और सीएचडी के बीच संबंध जानने के लिए 24 साल से अधिक अवधि के आंकड़ों का अध्ययन किया. इन आंकड़ों में नर्सेस हेल्थ वन और नर्सेस हेल्थ टू की 189,000 महिलाएं शामिल की गईं. इन्होंने रोटेटिंग नाइट शिफ्ट में काम किया था.
शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं दस साल से अधिक समय से नाइट शिफ्ट में काम कर रही हैं, उनमें 15 से 18 फीसद अधिक कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) का खतरा पाया गया. यह दिल की बीमारी का एक सामान्य प्रकार है जो धूमपान, असंतुलित आहार और शारीरिक श्रम की कमी की वजह से हो सकता हैं.