अद्धयात्म
रात में सोते समय मन में आते हैं निगेटिव ख्याल तो जरूर करें ये ख़ास उपाय
आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में किसी के पास समय अपने लिए समय नहीं बचता है। तनाव के चलते यहां तक की सोने के लिए भी समय की कमी रहती है। ऐसे में रात में लोगों को नींद न आने की बीमारी से दो चार होना पड़ता है। इसके आलावा रात में डरकर अचानक नींद भी खुल जाती है। इससे बचने के लिए वास्तुशास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं।
हमारे शास्त्रों में तांबे के बर्तन का विशेष महत्व होता है। पूजा के आलावा वास्तुशास्त्र में इसका उपयोग बहुत कारगर होता है। यदि रात में आपकी नींद बीच में बार-बार टूट जाती है तो रात में तांबे के बर्तन में पानी भरकर अपने बिस्तर के पास रखें और सुबह उस पानी को घर के पौधे में डाल दें।
जो महिलाएं रात में अपने बालों को खुला रखकर सोती हैं उन्हें डरावने सपने और अधूरी नींद का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बाल को हमेशा बांधकर ही सोना चाहिए।