राष्ट्रीय
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैलसे पर कुछ लोग बोले- Supreme Court Judgement Is Totally Wrong

राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि राफेल डील को लेकर कोई संदेह नहीं है, विमान हमारी जरूरत है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दाखिल सभी याचिकाओं को खिरज कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को लेकर हंगामा भी हुआ। पक्ष विपक्ष दोनों इस फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है वो पूरी तरह गलत है। हम इतनी जल्दी हार नहीं मानेंगे हम इस फैसले के रिव्यू के लिए याचिका दाखिल करेंगे।