National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेशफीचर्ड

रामदेव मोदी के `शौचालय’ वाले बयान के समर्थन में आए सामने

ram1रायगढ़ (एजेंसी), योग गुरु रामदेव ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के `देवालय से पहले शौचालय’ के बयान का समर्थन किया।रामदेव ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल आगामी लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।जबकि कांग्रेस नीत संप्रग 100 सीटों पर सिमट जाएगी।उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग बिना किसी आधार के मोदी के बयान की निंदा कर रहे हैं। देश में शौचालय और देवालय दोनों ही जरूरी हैं। मंदिर हमारी संस्कृति हैं और शौचालय एक अहम आवश्यकता है।’

Related Articles

Back to top button