रायगढ़ जिला पुलिस मुख्यालय में मोटरसाइकिल में ब्लास्ट एक पुलिसकर्मी की मौत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र के रायगढ़ में पुलिस जिला मुख्यालय में हड़बड़ी तब मची जब परिसर में एक मोटरसाइकिल पर ब्लास्ट हुआ. इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना प्रेम संबंधों में विवाद के चलते अंजाम दी गई है.
निकेश पाटिल नाम के पुलीसकर्मी ने जब अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कि तब एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका होने से हड़कंप मच गया. निकेश पाटिल की इस धमाके में मौत हो गई. घटनास्थल के पास ही पुलिस मुख्यालय के असलहों का गोदाम भी है.
इस घटना कि गुत्थी तब सुलझी जब ये पता लगा कि यह मामला आतंक का नहीं बल्कि एक महिला और दो पुलिसवालों के प्यार का है. निकेश के एक महिला पुलिसकर्मी के साथ संबंध थे. उसी महिलाकर्मी के एक और दूसरे पुलिसकर्मी से रिश्ते थे. इसी बात को लेकर दोनों पुरुष पुलिसकर्मियों में अनबन हो गई.
दूसरा पुलिसकर्मी जिसका नाम प्रह्लाद पाटिल है उसने निकेश को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई जिसके तहत उसने पत्थर कि खदान में इस्तेमाल होने वाले जिलेटीन और डीटोनेटर का मोटरसाईकिल उड़ाने में इस्तेमाल किया. इसे गाड़ी के स्टार्ट बटन से जोड़ा गया था जैसे ही बाइक स्टार्ट की गई तो धमाके के साथ मामला खत्म हो जाए.
इस घटना से पुलिस महकमे की काफी बदनामी हुई है. आरोपी प्रह्लाद पाटिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.