ज्ञान भंडार

रायपुर में 53 तालाब गायब, कहीं धरती तो निगल नहीं गई?

ponds-in-raipurरायपुर. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति में तालाबों का अहम महत्‍व रहा है और इसके प्रमाण भी मिलते रहे हैं, लेकिन मौजूदा दौर में यह संस्‍कृति धीरे धीरे खत्‍म होती जा रही है. ताजा मामला रायपुर का है, जहां अब 53 तालाबों का कोई अता-पता नहीं है.

दरअसल, सैकड़ों साल पहले राजधानी रायपुर के आसपास 227 तालाब थे, जिसके जल का लोग उपयोग किया करते थे. हालांकि, आधुनिकता और लालच की दौड़ ऐसी चली, रायपुर के 227 तालाबों में से 53 तालाब गायब हो गए.

कुछ तालाब लापरवाही की वजह से सूख गए तो कुछ पर रसूखदार ने पाटकर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं, रायपुर शहर के बीच स्थित रजबंधा तालाब में मल्टीकॉम्‍पलेक्‍स तैयार किए गए. इतना ही नहीं 3 तालाबों को उद्योगों को लीज पर दिया गया.

इधर, निगम महापौर का कहना है कि जो तालाब पट गए हैं उन्हें पुनर्जीवित करना मुश्किल है. कब्जा मुक्त कराने का कोई प्लान नहीं है.

एक नजर इन तालाबों पर:

1.सरजू बांधा तालाब – मठपुरैना – 1.174 पट चुका

2.जोगी डबरी मठपुरैना 0.182 सूख गया

3.कालारीन तालाब रायपुरा- 0.121 सूख गया

4.कोटा डबरी-रायपुरा – पट चुका

5.छोटे कोट डबरी रायपुरा –

6.नया तालाब-अटारी

7.भुकुडिया तालाब – जरवाय हीरापुर 0.571 हेक्टेयर सूख गया

8.दर्री तालाब, गोगांव, 0.870 हेक्टेयर सूख गया

9.बिच्छी तालाब, गोगांव, 0.502 हेक्टेयर सूख गया

10.कोठारी तालाब, सड्डू 0.320 हेक्टेयर सूख गया

11.डबरी तालाब, लाभांडी 0.721 हेक्टेयर सूख गया

12.निस्तारी तालाब, लाभांडी, 1.424 हेक्टेयर सूख गया

13.डबरी तालाब अमलीडीह, 2.773 हेक्टेयर सूख गया

14.रामबांधा, फुंडहर – 0.918 हेक्टेयर सूख गया

15.चौबे कॉलोनी तालाब चिरहुलडीह, 2.222 हेक्टेयर पट गया

16.नूनहा तालाब, चिरहुलडीह, 0.882 हेक्टेयर पट गया

17.ढावा तालाब,कोटा, 0.445 हेक्टेयर पट गया

18.पैठू तालाब, पंडरी तराई 2.387 हेक्टेयर पट चुकी

19.ढोडगी तालाब, पंडरी तराई 0.154 हेक्टेयर पट गया

20.मठैया तालाब शंकर नगर 0.599 हेक्टेयर पट गया

21.डबरी तालाब, शंकर नगर, 0.299 हेक्टेयर तालाब पट चुका है

22.नया तालाब शंकर नगर 1.214 हेक्टेयर दलदल में तब्दील

23.सगर बुद्धिया तालाब, शंकर नगर, 0.490 हेक्टेयर मकान बन चुका है

24.पचपेढ़ी तालाब, टिकरापारा, 1.275 हेक्टेयर दलदल

25.छुईया डबरी, टिकरापारा, 0.870 हेक्टेयर दलदल

26.नाउन डबरी, टिकरापारा, 1.761 हेक्टेयर पट गया

27.कारी तालाब, रायपुरा खास, 3.141 हेक्टेयर दलदल

28.गंज डबरी, रायपुर खास, 0.708 हेक्टेयर पट गया

29.हांडी लाताब, जोरापारा, 3.157 हेक्टेयर पट गया

30.राम सगरी तालाब, रामसागर पारा,1.433 हेक्टेयर पट गया

31.रजबंधा से लगा डबरी, 2.408 हेक्टेयर पट गया

32.रजबंधा तालाब, रायपुर 7.975 हेक्टेयर पट चुका, बड़े-बड़े काम्प्लेक्स बने हैं

33.लेंडी तालाब, 1.696 हेक्टेयर पट चुका है शास्त्री बाजार

34.श्याम टाकीज डबरी, 0.242 हेक्टेयर पट गया स्टेडियम बन गया

35.तुर्की तालाब, 0.611 हेक्टेयर दलदल

36.दर्री तालाब, 1.396 हेक्टेयर सूख गया

37.बंधवापारा पैठू, 0.485 हेक्टेयर दलदल

38.खदान तालाब, 1.777 हेक्टेयर दलदल

39.पहाड़ी तालाब, 0.809 हेक्टेयर पट गया

40.दंतेश्वरी डबरी, 1.327 हेक्टेयर पट गया

41.गजराज बांधा डबरी, 0.024 हेक्टेयर पट गया

42.बूढ़ा तालाब पैठू , 4.149 हेक्टेयर पट गया

43.हनुमान नगर तालाब, 3.497 हेक्टेयर पट गया

44.खनती तालाब, 1.684 हेक्टेयर पट गया

45.जोरा तालाब, 1.716 हेक्टेयर पट गया

46.छुइया तालाब, पुरानी बस्ती, 1.101 हेक्टेयर पट गया

47.बगीचा तालाब,0.765 हेक्टेयर पट गया

48.उच्छला तालाब,1.242 हेक्टेयर पट गया

49.धोबनीन तालाब, 1.882 हेक्टेयर पट गया

50.पोतदार तालाब, 1.202 हेक्टेयर पट गया

51.ट्रस्ट तालाब, शंकर नगर, 0.793 हेक्टेयर पर रविशंकर गार्डन बन गया

52.पचरी तालाब, गोगांव, उद्योग विभाग को आवंटित

53.नया तालाब, गोगांव, 0.012 हेक्टेयर उद्योग विभाग को आवंटित

54.तालाब, गोगांव, 0.794 हेक्टेयर उद्योग विभाग को आवंटित

Related Articles

Back to top button