रायबरेली हादसा : मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक आश्रितों को मिलेंगे दो-दो लाख
घायलों का राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का निर्देश
रायबरेली : उत्तर प्रदेश की दर्दनाक घटना रायबरेली ब्वायलर ब्लॉस्ट मामलें में अभी तक 15 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर आ रही है। इस घटना को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे है। तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है। एनटीपीसी के ब्वायलर ब्लॉस्ट होने पर काम करने वाले सैकड़ो मजदूर गंभीर झुलस गये है। इस घटना में अभी तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना भी प्राप्त हो रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। सूचना पाकर मौके पर यहां के जिलाधिकारी ने राहत कार्य के लिए शासन व आसपास के अस्पतालों से मदद मांगी है। जबकि इस दुःखद घटना पर मुख्यमंत्री ने खेद जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।
आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राजकीय अस्पतालों में उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय करने तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल ने रायबरेली हादसे पर दुःख व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक नेे आज ऊंचाहार रायबरेली के एन0टी0पी0सी में हुए हादसे में अनेक लोगों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने हादसे को दुःखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।