दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: दशहरे पर दिल्ली में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर संशय है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री गुरुवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर रहेंगे. वहां से वापस आने में उनको देर हो सकती है. ऐसे में कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश जाएंगे. वहां वह अमरावती में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. वह तिरुपति हवाईअड्डे पर गरूड़ टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही तिरूमला मंदिर भी जाएंगे.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री का दिल्ली के सुभाष मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम था. पिछले साल भी प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. हालांकि, परंपरागत तौर पर प्रधानमंत्री रामलीला मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस साल PM मोदी को आमंत्रण दिए जाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके चलते रामलीला कमेटी से कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था.