ज्योतिषाचार्य पंडित सुशांतराज के अुनसार, भगवान बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार थे। इस दिन भगवान बुद्घ को बौद्घ गया में बांधि वृक्ष के नीचे वृद्घत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इस दिन गंगा में स्नान करने से मनुष्य के जन्मों के पाप धुल जाते है और जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। रात के समय फूल, धूप, दीप, अन्न, गुड़ आदि से चंद्रमा की पूजा कर उन्हें जल चढ़ाए।
मेष- इस राशि के जातकों का स्वामी मंगल है और मसूर, गुड़ का दान करने से लाभ मिलेगा।
वृष- इस राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है चावल, मिसरी का दान करने से लाभ मिलेगा।
मिथुन- इस राशि के जातकों का स्वामी बुध है मूंग, खांड का दान करने से लाभ मिलेगा।
कर्क- इस राशि के जातकों का स्वामी चंद्र है चावल, मिसरी का दान करने से लाभ मिलेगा।
सिंह- इस राशि के जातकों का स्वामी सूर्य है गेहूं, गुड़ का दान करने से लाभ मिलेगा।
कन्या – इस राशि के जातकों का स्वामी बुध है मूंग, खांड का दान करने से लाभ मिलेगा।
तुला- इस राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है चावल, मिसरी का दान करने से लाभ मिलेगा।
वृश्चिक- इस राशि के जातकों का स्वामी मंगल है मसूर, गुड़ का दान करने से लाभ मिलेगा।
धनु- इस राशि के जातकों का स्वामी गुरू है चना दाल खांड का दान करने से लाभ मिलेगा।
मकर- इस राशि के जातकों का स्वामी शानि है उड़द, कुलथी का दान करने से लाभ मिलेगा।
कुंभ- इस राशि के जातकों का स्वामी शानि है उड़द , कुलथी का दान करने से लाभ मिलेगा।
मीन- इस राशि के जातकों का स्वामी गुरू है चना दाल खांड का दान करने से लाभ मिलेगा।