राशि के अनुसार करें अपने कपड़ों के रंग का चुनाव
कपड़ों का फैशन रोज बदलता है. आजकल लड़कियां कपड़े फैशन, कलर और ट्रेंड के हिसाब से पहनती हैं. पर क्या आपको पता है कि राशि के हिसाब से कपड़े पहनना कितना जरूरी होता है. राशि के अनुसार कपड़े पहनने से आपके जीवन पर बहुत असर पड़ता है. इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. राशि के अनुसार रंग पहनने से आज का गुडलक तेज हो जाता है.
1- अगर आपकी राशि मेष है तो आपको हलके रंग के और साधारण कपड़े पहनने चाहिए. मेष राशि वाले लोगों के लिए लाल, पीला और नारंगी रंग शुभ होता है.
2- वृषभ राशि के लोगों को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है. इन राशि के लोगों को हमेशा सफेद और लाइट कलर के कपड़े पहनने चाहिए. इन रंगों को पहनने से आपके सभी अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे.
3- मिथुन राशि के लोग अपने कपड़ों का खास ध्यान रखते हैं. इन लोगों के लिए हरा रंग बहुत शुभ होता है.
4- कर्क राशि वाले कपड़ों के मामले में मूडी होते हैं. इन्हे हमेशा हलके पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
5- सिंह राशि वाले लोग कपड़ों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. इन लोगों के लिए लाल, पीला, नारंगी रंग अच्छा होता है.
6- कन्या राशि वाले ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं. कन्या राशि वालों के लिए हरा और सफेद रंग शुभ होता है.
7- तुला राशि वाले कपड़ों की सिलेक्शन को लेकर बहुत समझदार होते हैं. इन लोगों के लिए हल्का हरा सफेद और ब्राउन रंग शुभ होता है.
8- जिन लोगों की राशि वृश्चिक है वह कपड़ों के मामले में थोड़े लापरवाह होते हैं. इन लोगों के लिए लाल, पीला, नारंगी रंग पहनना अच्छा होता है.
9- धनु राशि वाले सिर्फ पार्टी या किसी खास मौके पर ही अच्छे कपड़े पहनना पसंद करते हैं. इनके लिए पीला, नारंगी और आसमानी रंग शुभ होता है.
10- कुंभ राशि वालों के लिए सभी रंग शुभ होते हैं.
11- मीन राशि वाले अपने कपड़ों को लेकर काफी गंभीर होते हैं. अगर आप कोई शुभ काम करने जा रहे हैं, तो केसरिया रंग के कपड़े पहने रंग के कपड़े पहने. इसे पहनने से आपके काम की शुरुआत अच्छी होगी.