राशीद खान सदी का सबसे महान गेंदबाज : सचिन तेंदुलकर
मुंबई । लगातार चार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने कांटे के टक्कर के मुकाबले में जीत कर इस साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशीद खान ने हैदराबाद के लिए इस सत्र में बहुत ही शानदार प्रर्दशन किया है।
मालूम हो कि केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर मैच में इस युवा खिलाडी ने केवल 10 गेंदों में 4 छक्कों के साथ 34 रनों की एक नाटकीय पारी खेली और अपनी टीम को 174 के सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचाया। इसके बाद गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर मैच को हैदराबाद के पक्ष में कर दिया। राशीद खान के इस शानदार स्पेल के कारण ही टीम ने केकेआर को 13 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
राशीद के इस प्रर्दशन के बाद क्रिकेट जगत के पूर्व खिलाडियों ने इनकी खुब प्रशंसा की और इन्हे इस सदी का सबसे महान गेंदबाज भी बता दिया। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर राशीद के इस प्रर्दशन की जमकर सराहना की उन्होने कहा कि मुझे हमेशा से ही लगता था कि ये एक बहुत अच्छे स्पिनर है। अब मुझे ये कहने में ये संकोच नही होगा कि आईपीएल फॉर्मेट में ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है।