राष्ट्रपति अब्बास ने पीएम मोदी को दिया ग्रैंड कॉलर सम्मान

चार दिन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिलीस्तीन पहुंच गए हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने फिलीस्तीन का दौरा किया है. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्वपक्षीय बैठक हुई. वहीं, पीएम मोदी को राष्ट्रपति अब्बास ने ग्रैंड कॉलर प्रदान किया. ग्रैंड कॉलर विदेशी मेहमान को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान होता है.
अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे. जिसके बाद आज वो फिलीस्तीन के रामल्लाह पहुंचे. यहां फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया. रामल्लाह में पीएम मोदी ने सबसे पहले दिवंगत फिलीस्तीनी नेता यासिर अराफात की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मोदी के साथ राष्ट्रपति महमूद भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम मोदी फिलीस्तीन के राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उनका औपचारिक स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन में ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मोदी ने रामल्लाह पहुंचने के ठीक बाद अरबी भाषा में ट्वीट करके इस दौरे से दोनों देशों के अच्छे सबंध की कामना की. फिलीस्तीन के बाद पीएम मोदी अबु धाबी जाएंगे. यहां रविवार को वह भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. साथ ही अबु धाबी में बने पहले मंदिर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वीडियो के माध्यम से भारतीयों को सम्बोधित करेंगे