राष्ट्रपति भवन, पीएमओ में ‘स्वच्छ भारत अभियान’
नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को राष्ट्रपति भवन और पीएमओ में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। प्रेसिडेंशियल एस्टेट के दो हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भवन परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इनमें राष्ट्रपति के अंगरक्षक, आर्मी गार्ड और दिल्ली पुलिस के कर्मी शामिल थे। इनका नेतृत्व राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने किया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति भवन के तीन विभिन्न खंडों में की गई और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 27 – 28 सितंबर के सप्ताहांत को कार्य दिवस घोषित किया गया था। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक सफाई अभियान गांधी जयंती दो अक्तूबर तक जारी रहेगा। एक सरकारी बयान के मुताबिक सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पीएमओ परिसर के अंदर चिन्हित स्थानों की सफाई की। सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों, अखबारों आदि को परिसर से हटाया गया एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। साथ ही गलियारों की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। इस मौके पर निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । एजेंसियां