दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर सत्ता से हटने के बाद ‘जल बिन मछली’ की तरह का आचरण करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि आरएसएस आईएसआई नहीं है बल्कि देशभक्तों का समूह है। कांग्रेस को शराफत की सीमा के भीतर राजनीति करने की हिदायत देते हुए भाजपा के पूर्व प्रमुख ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी को ‘खलनायक’ की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधि मंत्री अश्विनी कुमार ने जब आरएसएस की शह पर भाजपा पर देश में विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया तो इसके जवाब में गडकरी ने कहा , ‘‘मैं पूरी तरह से आरएसएस कार्यकर्ता हूं। मैंने संघर्ष किया है, मैंने पढ़ाई छोड़ दी ,देश के लिए जेल गया, प्रधानमंत्री आरएसएस के प्रचारक हैं। हम देशभक्त हैं कोई आरएसएस का सदस्य है तो क्या यह संविधान या आपराधिक प्रक्रिया संहिता का उल्लंघन है ?भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘आरएसएस कोई आईएसआई संगठन है क्या ? हमें उस पर गर्व है।विपक्ष अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री को पूरी तरह से ‘‘खलनायक’’ की तरह प्रस्तुत कर रहा है। कांग्रेस ने देश के समूचे न्याय तंत्र का अपमान किया जब उसके उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के दबाव में नेशनल हेराल्ड मामले में अदालती आदेश आया।