रास्ते में पड़ी इन चीजों से रहे सावधान, नहीं तो जीवन भर पड़ेगा पछताना
शायद आपको ये बात नहीं पता होगा की रोड़ पर पड़े हुए नींबू-मिर्ची आपके लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकते हैं, आमतौर पर नींबू का इस्तेमाल टोटकों में किया जाता है. बुरी नज़र उतारने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे ऐसी तो बहुत सी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल टोटकों में किया जाता है, जैसे सफ़ेद कदू, तरबूज, और मिर्च. आपने अपने घर के बड़े-बूढों से अक्सर सुना होगा की रास्ते में पड़े हुए नींबू-मिर्ची पर कभी भी पैर नही रखना चाहिए, ये कोई अंधविश्वास की बात नहीं है, इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है, तो चलिए आप भी जान लीजिये वो कारण.
जब भी कोई इंसान अपने घर को या ऑफिस को बुरी नजर से बचाने के लिए मुख्य द्वार पर नींबू-मिर्ची लगाता है, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा उस नींबू और मिर्ची में चली जाती हैं. कुछ देर बाद उस नींबू-मिर्ची को वहां से हटाकर सड़क पर फेंक दिया जाता है, जिससे कोई भी आता-जाता इंसान उस पर पैर रख दे. जैसे-जैसे कोई भी इंसान इस नींबू-मिर्ची पर पैर रखकर चलता है, तो उस में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा है वो धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और इस वजह से उसके घर और व्यापार में लगी बुरी नजर पर सकारात्मक ऊर्जा आनी शुरू हो जाती हैं.
जितने भी लोग उस नींबू-मिर्ची पर पैर रखकर चलते हैं, उसम में वो सारी नकारात्मक उर्जा समां जाती है जो उस नींबू-मिर्ची में होती हैं. थोड़े समय बाद उस बुरी नजर का प्रभाव आपके जीवन में भी देखने को मिल जाता है, इसके अलावा आपके कार्यो में भी बाधा आनी शुरू हो जाती हैं.