लखनऊ : स्मृति ईरानी आज अमेठी के दौरे पर हैं। कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान भी उनके साथ हैं। ईरानी हवाई मार्ग से लखनऊ पहुंचीं और उसके वाद सड़क के रास्ते अमेठी। और इसी दौरे के साथ गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत माने जाने वाले अमेठी जिले के कारण सूबे की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। बीते लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे दो प्रमुख दलों के दिग्गज नेता किसानों की सुधि लेने के बहाने एक बार फिर जोर-आजमाइश करते दिख रहे हैं। स्मृति अमेठी में हैं तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 18 व 19 मई को अमेठी के गांवों का दौरा किसानों से मिलेंगे। अमेठी में फूड पार्क की स्थापना के मुद्दे पर लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच हुई बहस के बाद हो रहे दोनों नेताओं के इस दौरे से सियासी शह-मात का खेल और दिलचस्प होगा। मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी बताने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों का दौरा करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष 18 मई को अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में पहुंचने वाले हैं।