दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से असम के दौर पर हैं। राहुल गांधी आज से राज्य में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे। दो दिन के दौरे के दौरान राहुल गांधी सोनितपुर और लखीमपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अपने इस दौरे में वह राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। पार्टी तीन बार के अपने सीएम तरुण गोगोई के चेहरे पर ही चुनाव मैदान में उतर रही है और उसने राज्य में किसी और दल से गठबंधन नहीं करने का भी फ़ैसला किया है।
वहीं बीजेपी की ओर से भी चुनाव प्रचार की शुरुआत की जा चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी खुद रैली कर वोटरों को रिझाने का काम कर चुके हैं। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है।