ज्ञान भंडार

राहुल गांधी के पास 8 करोड़ रुपये की सम्पत्ति

rrलखनऊ। अमेठी से शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी भले ही देश के सबसे बड़े सियासी घराने से ताल्लुक रखते हों  लेकिन परिवार के कद के मुताबिक उनकी आय बहुत ज्यादा नहीं है। उनके पास आठ करोड़ रुपये की संपत्ति है। सम्पत्ति के मामले में वह अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पीछे हैं। सोनिया ने बीते दिनों रायबरेली से नामांकन के दौरान जहां अपने पास 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये की सम्पत्ति घोषित की। वहीं राहुल की कुल सम्पत्ति 8 करोड़ 7 लाख 58 हजार 265 रुपये है। राहुल गांधी के शपथ पत्र के मुताबिक चल सम्पत्ति के तहत उनके पास 35 हजार रुपये नकद हैं  जबकि बैंक के विभिन्न खातों  फिक्स डिपोजिट आदि को मिलाकर 9 लाख 5० हजार 575 रुपये जमा हैं। इनमें सिटी बैंक के एक खाते में 8 लाख 91 हजार 272 रुपये  स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के एक खाते में 54 हजार 914 रुपये तथा एचडीएफसी के खाते में 4 हजार 389 रुपये हैं। विभिन्न तरह के बॉण्डस  शेयर  म्यूचल फण्ड आदि में लगाये रुपयों की कीमत 1 लाख 9० हजार है। इसी तरह 81 लाख 28 हजार 153 रुपये उन्होंने म्यूचल फण्ड और दूसरी जगह लगाए हैं। इसके अलावा राहुल के एनएसएस  पोस्टल सेविंग  इंश्योरेंस पॉलिसी आदि की कीमत 2० लाख 7० हजार 146 रुपये की है। राहुल के पास खुद की कोई गाड़ी या दूसरा वाहन नहीं है  वहीं ज्वैलरी आदि कीमती सामान की कीमत 2 लाख 87 हजार 915 है। इस तरह राहुल की कुल सम्पत्ति 8 करोड़ 7 लाख 58 हजार 265 रुपये है। अचल सम्पत्ति की बात की जाए तो दिल्ली के महरौली में अपनी बहन प्रियंका के साथ खेती योग्य जमीन  फार्म हाउस आदि में उनके हिस्से की कीमत 1 करोड़ 32 लाख 48 हजार 284 रुपये है।

Related Articles

Back to top button