राहुल गांधी पर भाजपा का जोरदार हमला- अलीबाबा चालीस चोर, मचाएं चौकीदार का शोर…
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली में मौजूद उनकी एक सम्पत्ति का लीज पर दिया जाना है, इसे लेकर भाजपा ने राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अलीबाबा चालीस चोर, मचाएं चौकीदार का शोर। राहुल गांधी वह अलीबाबा हैं, जिसके इर्द-गिर्द 40 चोरों ने देश को लूटा है। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खाते में सीधे घूस का पैसा आता है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 नवंबर को भेजे अपने पत्र में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (अब, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) के गांधी परिवार के साथ किए समझौते का ब्योरा मांगा था। एक अखबार ने इस बात की पुष्टि की है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने महरौली स्थित अपने फार्म हाउस को जिग्नेश शाह को किराए पर दिया था। जिग्नेश शाह की कंपनी एफटीआईएल बड़े भ्रष्टाचार में शामिल थी। उन्होंने बताया कि जिग्नेश शाह की कंपनी एफटीआईएल, एनएसईएल कंपनी की प्रोमोटर थी।
यूपीए सरकार ने एनएसईएल कंपनी को किसी भी रेगुलेशन से मुक्त कर दिया था। संबित पात्रा ने कहा कि एनएसईएल कंपनी को रेगुलेशन से छूट करने को लेकर आपत्ति दर्ज़ कराई गई, लेकिन डेढ़ साल तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। दिल्ली के महरौली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर एक शानदार बंगला है। राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा ने अपने महरौली फार्म हाउस को जिग्नेश शाह की कंपनी एफटीआईएल को 7 लाख रुपये प्रति महीने के किराए पर दिया था। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी पर लग रहे आरोपों पर कहा कि 1960 के दशक में खरीदी गई यह फार्म हाउस पूर्वजों की संपत्ति है। इसे पिछले कई वर्षों से किराए पर दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा, इसी तरह, इंदिरा गांधी फार्म को 8 महीने 22 दिन यानी 1 फरवरी, 2013 से 22 अक्टूबर, 2013 तक एफआईटीएल को किराए पर दिया गया था। इससे मिले पूरे किराए का ब्योरा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में दी गई थी और इस पर नियमानुसार टैक्स चुकाया गया था।