राहुल गांधी में प्रतिभा और योग्यता की कमी है. रामदेव
जबलपुर (एजेंसी)। योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें प्रतिभा और योग्यता की काफी कमी है और यही कारण है कि सभा के दौरान जनता उनका आधा भाषण सुनकर ही चली जाती है। बाबा रामदेव ने यहां लोगों को योग के गुर सिखाने के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस नेता अपने युवराज को खुश करने के लिए किराये की भीड़ इकट्ठा करती है, लेकिन उनके भाषण में वह दम नहीं है कि सभा के अंत तक लोगों को रोका जा सके।उन्होंने श्री गांधी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा किमध्यप्रदेश की स्थिति अगर अफ्रीका जैसे देश की तरह है तो इसके लिए केन्द्र सरकार भी दोषी है। केन्द्र सरकार के घोटालों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा किइन घोटालों में केन्द्र सरकार के कई मंत्रियों को जेल की हवा खानी पडी और इसकी आग प्रधानमंत्री तक पहुंची. लेकिन इन घोटालों के पीछे किसका हाथ है यह किसी से छिपा नहीं।