अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने महात्मा गांधी पर गलत पोस्ट डाला

FILE - In this April 10, 2015, file photo, Donald Trump speaks at the National Rifle Association convention in Nashville, Tenn. With a presidential field approaching 20 high-profile Republicans, the GOP’s 2016 class offers voters a little bit of everything. There are the top-tier candidates, the single-issue candidates and even the quixotic dreamers. And then there’s Trump. The Donald, as he’s commonly known as a celebrity, will announce his 2016 intentions on Tuesday at a Manhattan skyscraper that bears his name. (AP Photo/Mark Humphrey, File)

दस्तक टाइम्स एजेंसी/वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला लेकिन अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं कि भारतीय नेता ने कभी भी इन शब्दों का इस्तेमाल किया।

 ट्रंप ने समर्थक जुटाने के अपने प्रयास के तहत इंस्टाग्राम पर लिखा, पहले उन्होंने आपको नजरंदाज किया। उसके बाद वे आप पर हंसे, उसके बाद उन्होंने आपसे संघर्ष किया, उसके बाद आप जीत गए, महात्मा गांधी। इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्रंप ने अल्बामा में एक प्रचार स्थल की एक तस्वीर डाली है जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक दिख रहे हैं।

जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रंप विरोधी लॉबी उनके खिलाफ टिप्पणी करने लगी। अमेरिका की एक शीर्ष राजनीतिक वेबसाइट ‘द हिल’ ने कहा, ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया जिसे उद्धृत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button