राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

रियो ओलंपिक के 8वें दिन सानिया-बोपन्ना पर होंगी निगाहें

sania-and-bopanna700रियो डि जिनेरियो: रियो ओलंपिक के 8वें दिन भारत की निगाहें मिश्रित युगल टेनिस में खेल रही सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पर होगी जो यहां अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी से भिड़ेगी। रियो ओलंपिक में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय दल ने तब नयी आस जगायी जब सानिया-बोपन्ना ने सातवें दिन अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि विकास कृष्णन मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। हालांकि सातवें दिन निशानेबाजों ने एक बार फिर मायूस किया, तीरंदाज लक्ष्य से चूके और बैडमिंटन के युगल खिलाड़ियों तथा ट्रैक और फील्ड के एथलीट ने खराब प्रदर्शन किया। सानिया-बोपन्ना ने ब्रिटेन के एंडी र्मे और हीथर वॉटसन को 67 मिनट चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से आसान शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी। आज रात वीनस-राजीव को हराने पर वह फाइनल में पहुंच जाएंगे जबकि हारने पर उन्हें कांस्य के लिए खेलना होगा।
बैडमिंटन में भी भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को चीन के चाइ बियाओ और होंग वेई के हाथों ग्रुप डी के दूसरे मैच में हार मिली जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी भारतीय जोड़ी ग्रुप ए में लगातार दूसरी हार के बाद ओलंपिक महिला युगल स्पर्धा से बाहर हो गयीं। इसके साथ हीं रियो ओलंपिक में बैडमिंटन युगल में भारत का अभियान समाप्त हो गया। अपने पहले ओलंपिक में खेल रही भारत की विश्व में 21वें नंबर की पुरूष जोड़ी को बियाओ और वेई के हाथों 35 मिनट तक चले मैच में 13-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। मनु और सुमित कल ग्रुप में अपने पहले मैच में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान से हार गये थे। उन्हें अब जापान के हिरोयुकी इंडो और केनिची हयाकावा से मैच खेलना है। इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला जोड़ी को हालैंड की इफजे मुस्केन्स और सेलेना पिएक की जोड़ी ने 48 मिनट के अंदर 16-21 21-16 17-21 से हार गयी। ग्रुप तालिका में यह भारतीय जोड़ी नीचे से दूसरे स्थान पर थी। अब यह जोड़ी ग्रुप का अंतिम मैच में इंडोनेशिया की पुतिता सुपाजिराकुल और सपसिरी ताइरातानाचाई से भिड़ेंगी जो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी और ग्रुप तालिका में निचले स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button