Lucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंड

रिश्वत लेने वाले दो डिप्टी जेलर समेत आठ निलंबित

tt लखनऊ,  खबरिया चौनल के स्टिंग आपरेशन में रिश्वत लेने वाले दो डिप्टी जेलर समेत आठ जेलकर्मियों को आईजी जेल ने निलंबित कर दिया है। स्टिंग आपरेशन में हुए इस खुलासे के बाद मुजफ्फरनगर जेल में तैनात डिप्टी जेलर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मेरठ जेल में तैनात डिप्टी जेलर बीके सिंह व छह सिपाहियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। आईजी जेल आरपी सिंह ने आठों जेलकर्मियों को निलंबित किये जाने की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button