नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से मात देकर दिल्ली को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी जगह अंतिम चार में पक्की कर ली। भले ही हैदराबाद की टीम ने मैच जीता हो, लेकिन बल्लेबाज रिषभ पंत ने धूम धड़ाके से मैच खेलकर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ते हुए ऑरेंज कैप भी जीता। पंत ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर अपने आइपीएल करियर का पहला शतक जड़ा उन्होंने 56 गेंदों में अपना पहला सैंकड़ा पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने आइपीएल का अपना सर्वाधिक स्कोर भी बना दिया। इससे पहले पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन का था। ये स्कोर उन्होंने पिछले साल गुजरात लायंस बनाया था। पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 7 छक्के भी निकले। इस पारी को खेलने के साथ ही पंत ने एक ऐसा कमाल कर दिया जो आइपीएल में आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था। पंत आइपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय भी बन गए। पंत से पहले ये रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था। विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी। पंत ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही क्रिस गेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। हैदराबाद के खिलाफ खेली गई इस इनिंग के साथ ही पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में सबसे ज़्यादा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत से पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। गेल ने इसी साल मोहाली के मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाते हुए मौजूदा आइपीएल का पहला शतक जड़ा था, लेकिन दिल्ली में पंत ने धमाकेदार पारी खेलकर गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।