National News - राष्ट्रीय

रुपयों के बिस्तर पर सोने वाले नेता को माकपा ने निकाला

zxअगरतला(एजेंसी)। त्रिपुरा में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने स्थानीय स्तर के अपने एक नेता को पार्टी से इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह कैमरे पर रुपयों का बंडल बिछाकर सोता पाया गया। पार्टी ने कहा है कि रुपये का बिछावन करने की मंशा पालना कम्युनिस्ट विचारधारा और सिद्धांतों के विरुद्ध है।समर आचार्यजी नाम के इस नेता को रुपये पर लेट कर यह कहते हुए देखा गया कि ‘यह उसका बहुत पुराना सपना’ रहा है। आचार्यजी की इस करतूत को किसी ने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया और उसे स्थानीय समाचार चैनल को सौंप दिया।एक स्थानीय टीवी चैनल ने 55 वर्षीय माकपा नेता को अगरतला के बाहरी हिस्से बानकुमारी में स्थित अपने घर में करीब 2० लाख रुपये के नोटों के कई बंडलों पर लेटे हुए दिखाया। आचार्यजी छोटे-मोटे ठेकेदारी का काम करते रहे हैं। अन्य लोगों की साझीदारी में उन्होंने कुछ सरकारी काम कराए हैं।माकपा दुकली संभाग समिति के सचिव सुब्रत चक्रवर्ती ने रविवार को संवाददाताओं को बताया  ‘‘आचार्यजी का काम कम्युनिस्ट विचारधारा और सिद्धांतों के खिलाफ है। इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला गया है और हर पद से मुक्त कर दिया गया है।’’ चक्रवर्ती ने कहा  ‘‘अनुशासनिक कार्रवाई से पहले पार्टी नेताओं ने आचार्यजी का पक्ष सुना और उनके बैंक जमा एवं अन्य संपत्तियों के बारे में पड़ताल की। पैतृक मकान के अलावा उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। आचार्यजी ने हमें बताया कि उनकी पत्नी के बैंक खाते में 2, 28, 000 रुपये हैं।’’ आचार्यजी को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बात करते हुए टीवी चैनल ने दिखाया जिसमें उन्होंने कहा  ‘‘अगरतला नगरपालिका परिषद में नालियां बनवाने के एवज में सरकार के यहां लंबित 7० लाख रुपये में से हाल ही में मुझे 2० लाख रुपये मिले हैं। मेरा बहुत दिनों से एक सपना था कि मैं रुपये के बंडलों पर सोऊं।’’

Related Articles

Back to top button