अन्तर्राष्ट्रीय
रूमानिया के अड्डों का इस्तेमाल करेगा अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेनाओं की वापसी के लिए रूमानिया के हवाई अड्डे का इस्तेमाल करेगा और इसके लिए पेन्टागान नेरूमानिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। वाशिंगटन अफगानिस्तान से सन 2014 तक अपनी 52 हजार सेना हटा रहा है। वह अपने कुछ सैनिकों को अफगानिस्तान में 2014 के बाद भी रखेगा लेकिन इस संबंध में अफगानिस्तान की सरकार के साथ उसका समझौता नहीं हो सकता है। रूमानिया के हवाई अड्डे के इस्तेमाल के लिए अमेरिका के रक्षामंत्री चक हेगेल तथा रूमानिया के रक्षा मंत्री मिखाइल कोगली सेन्सू के बीच समझौता हो गया है। अमेरिका कोरूमानिया के हवाई अड्डे के इस्तेमाल की जरूरत इसलिए पडी कि उसका किर्गिजस्तान के हवाई अड्डे के इस्तेमाल का समझौता 2०14 के जून में समाप्त हो रहा है।