रूस की अनूठी पहल,2015 के बाद जन्म लेने वालों को नहीं मिलेगी सिगरेट
यह सभी जानते हैं कि सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.फिर भी इसके विरुद्ध किसी देश ने इतनी गंभीर पहल नहीं की है. इसीलिए अब तक दुनिया का कोई भी देश पूरी तरह से तंबाकू मुक्त नहीं हो पाया है.लेकिन रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2015 के बाद जन्म लेने वालों को सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है. रूस ने योजना का खुलासा किया है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समर्थित यह प्रस्ताव विश्व में रूस को पहला पूरी तरह से तम्बाकू मुक्त देश बना देगा. बता दें कि रूसी समाचार पत्र इजवेस्तिया को जो प्रतिबंध प्रस्ताव मिला है वह साल 2033 से प्रभावी होगा, जब प्रतिबंध से प्रभावित रूसी बच्चे 18 साल के हो जाएंगे.
हालांकि रूस की इस अच्छी पहल की सफलता पर संदेह व्यक्त करते हुए रूसी संसदीय स्वास्थ्य समिति के एक सदस्य निकोलाई गेरासिमेंको ने मंगलवार को टाइम्स से कहा कि वैचारिक रूप से यह लक्ष्य बिल्कुल सही है.लेकिन गेरासिमेंको ने यह भी स्वीकार किया कि वह अनिश्चित हैं कि इस तरह के एक प्रतिबंध के लागू होने से कुछ लायक होगा भी या नहीं.