स्पोर्ट्स

रूस को ओलिंपिक से बाहर नहीं करने के फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया

rio-olympics_650x400_61467248880 (1)लुसाने: रूस को प्रशासन संचालित डोपिंग स्कैंडल को लेकर रियो ओलिंपिक से बाहर नहीं करने के अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के फैसले पर खेल दिग्गजों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही।

कुछ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कड़े फैसले की मांग की तो कइयों ने आईओसी के रुख का समर्थन किया। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि पूरे रूसी दल पर प्रतिबंध लगाने से डोपमुक्त खिलाड़ी ओलिंपिक में भागीदारी से वंचित रह जाएंगे। बाक ने कहा कि रूसी खिलाड़ियों की कड़ी जांच की जाएगी।

रूस पर प्रतिबंध की मांग करने वाली अमेरिका की डोपिंग निरोधक इकाई के प्रमुख ट्रेविस टायगार्ट ने कहा कि आईओसी ने पूरा ‘गड़बड़झाला’ पैदा कर दिया है।

ड्रग फ्री स्पोर्ट न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी ग्रीम स्टील ने भी आईओसी के फैसले पर भड़ास निकाली। वहीं यूरोपीय ओलिंपिक समितियों के अध्यक्ष पैट हिकी ने कहा कि वह आईओसी के फैसले के साथ है क्योंकि इससे पाक साफ रूसी खिलाड़ियों को रियो ओलिंपिक में खेलने का मौका मिलेगा।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button