रूस, नेपाल के उप प्रधानमंत्रियों से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन के साथ राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
– गौरतलब है, बीते साल दिसंबर में नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए थे। उन्होंने वहां वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात भी की थी।
– पीएम मोदी ने नेपाल के उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि के साथ भी मुलाकात की। बिमलेंद्र निधि भारत के दौरे पर आए हुए हैं।
– शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी।
– साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात की थी।
– उन्होंने नेपाल के शांति प्रक्रिया और आर्थिक विकास में भारत के योगदान की सराहना की।
– नई दिल्ली, मॉस्को ने इस महीने की शुरुआत में भारत के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट की पहली यूनिट की साझा शुरुआत की।
– वहीं नेपाल से आए निधि ने भी आपसी महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।
– निधि नेपाली नवनियुक्त पीएम प्रचंड के खास राजदूत हैं। उनके दौरे को सरकार की तरफ से काठमांडू-भारत के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।