अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

रूस से मिसाइल डील पर भारत ने अमेरिका को दिया जवाब, कहा- देश पहले

नई दिल्ली : अमेरिका को भारत ने साफ कहा है कि भारत दूसरे देशों के साथ अपने संबंध बनाने के दौरान अपने राष्ट्रीय हितों को देखकर चलेगा. चाहे इसमें बात प्रतिबंध झेल रहे रूस की ही क्यों न हो. जिससे हाल ही में भारत ने S 400 मिसाइल प्रणाली का सौदा किया है. यह बात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से एक लंबी द्विपक्षीय बातचीत के दौरान कही है. प्रेस के साथ एक दोनों की एक संयुक्त बातचीत में पोम्पियो ने कहा कि भारत, अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और अमेरिका के साथ उसके द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं. अमेरिका के अपने विरोधियों पर लगाए जाने वाले कानून यूएस काउंटरिंग अमेरिकास एडवर्सिरीस थ्रू सैंक्शन्स एक्ट के अंतर्गत रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों और भारत के मास्को से S 400 डिफेंस सिस्टम खरीदने के मामले पर सवाल के जवाब में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत के बहुत देशों के साथ संबंध हैं. जयशंकर ने यह भी कहा, “हमारे बहुत से संबंध हैं… उनका एक इतिहास है. हम वो करेंगे जो हमारे राष्ट्रीय हित में है और हमारे दूसरे देशों के राष्ट्रीय हित को समझने और उसका सम्मान करने की रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है.” भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंध गहरे और व्यापक आदान-प्रदान पर आधारित रहे हैं. एस जयशंकर ने बताया कि आतंकवाद, दोनों ही देशों की आर्थिक वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय मामले जैसे ईरान, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र आदि पर भी चर्चा हुई. पोम्पियो, मंगलवार रात भारत पहुंचे थे. सवेरे ही उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं पर बात की. भारत में नई सरकार बनने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच पहली हाई लेवल बातचीत है.

Related Articles

Back to top button