रेलवे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रेलगीत
नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अपने 13 लाख से अधिक कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और देशवासियों में रेलवे को लेकर गौरव की भावना का संचार करने के लिए तीन मिनट का रेल गीत आज जारी किया जिसकी पृष्ठभूमि में चलती ट्रेन के दृश्य हैं। जाने माने संगीत निर्देशक श्रवण ने यह गीत तैयार किया है और उसे उदित नारायण और कविता कृष्णमूति ने आवाज दी है। यह गीत ‘भारतीय रेल , हमें प्यार है भारतीय रेल से ’ रेलवे के हर कार्यक्रम के शुरू में बजाया जाएगा। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस गीत के जारी होने के बाद कहा, ‘‘हमारे देश में प्रतीक लोगों को उत्प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाते हैं और यह रेल गीत सभी रेलकर्मियों और रेल उपयोगकर्ताओं के लिए ऐसा ही प्रतीक होगा। यह उन्हें आगे बढ़ने और भारतीय रेल की तरक्की के लिए एकजुट होकर काम करने का जज्बा प्रदान करेगा। ’’ उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संघषरें के दौरान भी कई गानों और नारों ने लाखों लोगों की भावना जगायी थी।