National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशदिल्लीफीचर्ड

रेल सफर महंगा, दो फीसदी बढ़ेगा किराया

trenनई दिल्ली( एजेंसी ), महंगाई की दोहरी मार झेलने के लिए तैयार रहिए। अब रेल का सफर करने में अपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। रेलवे दो फीसदी किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बढ़ी दरें छह अक्तूबर से लागू होने की उम्मीद है। रेलवे का तर्क है कि तेल मूल्य वृदिध के कारण किराया बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि साल भर में यह दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी है। इससे पहले दस जनवरी को किराया बढ़ाया गया था।
सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी श्रेणियों में दो फीसदी किराया बढ़ाया जाएगा। सामान्य श्रेणी के दूसरे दर्ज या दूसरे दर्जे के मासिक सीजन टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।  दूसरे दर्जे की सामान्य (गैर उपनगरीय) श्रेणी के किराए में कुछ चुनी हुई दूरी के लिए अधिकतम पांच रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं अन्य दूरी में मौजूदा किराए में कोई परिवर्तन नहीं होगा। रेलवे ने ईंधन समायोजन अवयव के साथ किराया और माल भाड़ा जोड़कर समीक्षा करने का फैसला लिया है। बढ़ा हुआ माल भाड़ा 9 या 10 अक्तूबर से लागू होगा।

Related Articles

Back to top button