रेस के दौरान कर रहे थे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से बात – बोल्ट
रियो डी जेनेरियो। दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट का जलवा रियो में भी बरकरार है। लेकिन यह सिर्फ दौड़ने तक सीमित नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। 200 मीटर की रेस में फाइनल में जगह बना चुके बोल्ट का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में बोल्ट रेस के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी कनाडा के खिलाड़ी से बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल बोल्ट रेस के दौरान कनाडा के धावक आंद्र डी ग्रासे की रफ्तार से सजग हुए और अपने ठीक पीछे दौड़ रहे ग्रासे की तरह देखकर पूछा कि तुम क्या कर रहे हो, यह सेमीफाइनल है। इसके जवाब में ग्रासे ने कहा कि मुझे तुम्हे धकेलना है।
इसके बावजूद बोल्ट बड़ी आसानी से रेस जीतने में सफल रहे। इसके बाद बोल्ट को अब उस इवेंट में जीतने के अलावा 4 गुणा 100 मीटर रीले में जीत हासिल करना होगी और वो ऐसा कर लेते हैं तो दुनिया के सबसे बड़े धावक बन जाएंगे।
लेकिन बोल्ट का लक्ष्य है कि वो 200 मीटर में अपना 19.19 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ सकें। बोल्ट के अनुसर मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं यह कोशिश कर सकता हूं।