फीचर्डस्पोर्ट्स

चेन्नई ने चैम्पियंस लीग जीता, रैना का तूफानी शतक

raina_Bबेंगलूर। सुरेश रैना के शानदार शतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा फाइनल में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रैना के 62 गेंद में 109 रन की मदद से नौ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने अपना शतक 59 गेंदों में पूरा किया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने युसूफ पठान को लगातार दो छक्के लगाकर विजयी रन बनाए। यह चेन्नई का तीन साल में पहला खिताब है जिसने आखिरी बार 2011 में आईपीएल और चैम्पियंस लीग जीती थी। उसे 2012 आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया। इस साल भी उसे आईपीएल में केकेआर के हाथों दो बार पराजय झेलनी पड़ी थी। टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रैना ने केकेआर के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया। स्पिनर सुनील नारायण की गैर मौजूदगी में केकेआर की गेंदबाजी धारहीन नजर आई। रैना अब टी20 अंतरराष्ट्रीय, आईपीएल और चैम्पियंस लीग में शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। रैना ने ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ सिर्फ 12.2 ओवरों में 118 रन और धौनी के साथ 5.2 ओवर में 58 रन जोड़े। मैक्कुलम ने 30 गेंद में 39 रन बनाए।
इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी के पांच विकेट की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट पर 181 रन पर रोक दिया जबकि उसके कप्तान गौतम गंभीर ने 51 गेंद में 80 रन बनाए। दिल्ली के 21 वर्षीय नेगी अपनी प्रदेश टीम के भी नियमित सदस्य नहीं हैं और तीन साल में सिर्फ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे केकेआर 200 के पार नहीं पहुंच सका। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर केकेआर के कप्तान गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई की। उन्होंने रौबिन उथप्पा (39) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। गंभीर ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में युवा मनीष पांडे ने 19 गेंद में 32 रन और युसूफ पठान ने नौ गेंद में 20 रन बनाए। एजेंसी

Related Articles

Back to top button