नई दिल्ली। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड (एसएसटीएल) ने रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड (आरएमजीएल) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह गुड़गांव में छह स्टेशनों वाली रैपिड मेट्रो गलियारे में सभी रेल संचालनों में वाई-फाई पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराएगी।एसएसटीएल एमटीएस ब्रांड के तहत सेवा उपलब्ध कराती है। कंपनी द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक वह रैपिड मेट्रो के 5.1 किलोमीटर के फासले के अलावा गुड़गांव के चार अन्य स्थानों-सिकंदरपुर इंडसइंड बैंक साइबर सिटी फेज-2 और माइक्रोमैक्स मौलाश्री एवेन्यू-में भी मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराएगी। बयान के मुताबिक इस सेवा के तहत रैपिड मेट्रो के 3० दैनिक यात्रियों को 9.8 एमबीपीएस की इंटरनेट रफ्तार मिलेगी।यह सेवा छह महीने तक मुफ्त रहेगी।